लखनऊ : पचास फीसद छात्रों के साथ स्कूल खोलने की तैयारी
लखनऊ। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल आगामी 19 जुलाई से पचास फीसद छात्र क्षमता के साथ खोलने की रूपरेखा बनाकर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को भेज दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड केस की संख्या काफी कम हैं। हम लोगों ने स्कूलों को कोविड 19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ खोलने की रूपरेखा तैयार कर उपमुख्यमंत्री को भेजी है। अनुमति मिलने पर स्कूल खोल दिए जाएंगे। अनिल अग्रवाल ने कहा कि पहले चरण में हम लोग सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक कक्षाएं संचालित करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद जैसे-जैसे हालात सामान्य होते जाएंगे अन्य कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति मांगी जाएगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि अभी सिर्फ पचास फीसद छात्र क्षमता के साथ स्कूल खोलने की तैयारी है।