प्रयागराज : उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा:यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से छह अगस्त को प्रदेश के 1476 केंद्रों पर की गई थी आयोजित
प्रवेश परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर देखा जा सकता है
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज:उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 का परिणाम जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर देखा जा सकता है।उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-2023 का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया है। इसमें प्रयागराज के बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर जिले के कई केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से छह अगस्त को प्रदेश के 1476 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें पंजीकृत 5,91,305 में से 5,33,457 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुवे थे।उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 का परिणाम जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर देखा जा सकता है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना नंबर, स्टेट रैंक व कटेगरी रैंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने परिणाम जारी करते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के आशु राणा ने टॉप किया। जबकि कुशीनगर के एजाज अहमद दूसरे व तीसरे स्थान पर गोरखपुर के अजय गौर रहे हैं। लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा पहले, उन्नाव की प्रज्ञा गुप्ता दूसरे व गाजियाबाद की कृतिका गुप्ता तीसरे स्थान पर रही हैं।