सोनभद्र : डॉ बृजेश महादेव ने राखी बधवाई में बहनों को दिए पौधों का उपहार और पौधौ को बाधी राखी
पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा इस रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राखी बधवाई में बहनों को पौधों का उपहार भेंट किया, और कहा कि सभी भाइयों को रक्षाबंधन के अवसर पर एक फलदार अथवा पसंदीदा पौधा जरूर भेंट करना चाहिए साथ ही घर पर उनके हाथों से एक पौधा रोपित भी कराना चाहिए इससे भाई और बहन में प्रेम बढ़ेगा साथ ही मायके में बहनों की यादें भी संरक्षित रहेंगी. पौधों से ही प्राण वायु मिलती है और उसे हम ऑक्सीजन के रूप में ग्रहण कर जीवित रहते हैं. सभी बहनों ने इस अनोखे उपहार को सहर्ष स्वीकार किया तथा उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया और कहा कि जीवन में पहली बार हमें एक अनोखा उपहार मिल रहा है इसे एक यादगार बनाएंगे, पैसे रुपए कपड़े जेवर तो सभी देते हैं पर जीवन रक्षक उपहार पहली बार प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर राखी बांधने वाली बहनों में प्रेमलता पुष्प लता कुसुमलता मधु लता आराधना एवं साधना ने बड़े भाई डॉक्टर बृजेश महादेव के इस उपहार को सबसे मूल्यवान बताया. नई पीढ़ी में मंगला इप्सा दीप्ति अंशिका भाग्यश्री ने भी घर पर पौधे रोपित किए. इस अवसर पर डॉ बीके सिंह महादेव इंजीनियर अवधेश कुमार सिंह हृदेश कुमार सिंह बुद्धिमान सिंह हनुमान सिंह पवन सिंह लोकेश सिंह व विश्वजीत जगजीत अंशुमान विपुल आयुस आदित्य सहित सभी सदस्यों ने श्री राम सिंगार सिंह एवं श्रीमती गायत्री देवी (पिताजी एवं माता जी) का आशीर्वाद भी लिया. डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा उपस्थित बंधुओं को भी रक्षाबंधन के अवसर पर पौधे भेंट किए गये और घर पर रोपित पौधों को राखी बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लेते हुए सभी से उनके संरक्षण का शपथ दिलवाया. भाई बहन का प्यार- वृक्ष बनाए यादगार का नारा भी दिया.
BASIC SHIKSHA, NAS : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण से सुधारेंगे शिक्षा की
गुणवत्ता, 4 दिसम्बर को होगी आयोजित
-
*BASIC SHIKSHA, NAS : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण से सुधारेंगे शिक्षा की
गुणवत्ता, 4 दिसम्बर को होगी आयोजित *
*9715 चयनित विद्यालय शामिल हैं, जिनमें सरकारी, स...