सोनभद्र : डॉक्टर बृजेश को यस आई ई टी लखनऊ द्वारा स्क्रिप्ट लेखन में मिला दुबारा सम्मान
(बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र में कार्यरत, राज्य आईसीटी पुरस्कृत शिक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह महादेव, इससे पहले राज्य स्तरीय काव्य पाठ, आलेख लेखन में भी सम्मानित हुए थे, इसके अलावा कहानी प्रतियोगिता और स्काउटिंग प्रशिक्षण में भी राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं.)
राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान बेसिक शिक्षा लखनऊ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आलेख लेखन द्वितीय ऑनलाइन कार्यशाला में जनपद सोनभद्र से डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा को ललिता प्रदीप निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश एवं विनोद सिंह प्रशासनिक अधिकारी राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया. तीन दिवसीय इस कार्यशाला में डॉ अभय कुमार दिनेश चंद जोशी व अमरेंद्र सहाय विषय विशेषज्ञ के रूप में तकनीकी संबंधी रोचक जानकारी प्रदान की. प्रोफेसर अमरेंद्र प्रसाद बेहरा संयुक्त निदेशक सी आई टी एनसीईआरटी नई दिल्ली, श्री अजीत कुमार होरो विशेषज्ञ, प्रोफेसर इंदू कुमार नेशनल कोऑर्डिनेटर दीक्षा सी आई टी एनसीईआरटी नई दिल्ली, सुधीर मिश्रा रेजिडेंट एडिटर नवभारत टाइम्स, सुश्री वंदना ऑडियो रेडियो रिकॉर्डर एनसीईआरटी नई दिल्ली, राकेश निगम व राजेश्वर नाथ त्रिपाठी विशेषज्ञों ने अपने अनुभवों को कार्यशाला में साझा किया. आलेख लेखन कार्यशाला में शैक्षणिक वीडियो बनाने की तकनीक, स्क्रिप्ट लेखन कला, ऑडियो वीडियो मिश्रण के साथ समाचार पत्र संपादन से संबंधित जानकारी प्रदान की गई. राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान एवं ललिता मैम द्वारा निर्मित फिल्में भी कार्यशाला में दिखाई गई जो बहुत ही शिक्षाप्रद और रोचक थी. डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह लेखन के साथ तकनीकी में भी रूचि रखने वाले शिक्षक हैं जो सोशल मीडिया के माध्यम से भी परिलक्षित होता है इनके द्वारा 'बृजेश महादेव, सर्चलुक महादेव, स्काउटिंग महादेव, स्कुलिंग महादेव, अपडेट महादेव' के नाम से पांच यूट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है जिसमें विविध गतिविधियों से संबंधित वीडियो स्वयं एडिट करके पोस्ट करते हैं. डॉक्टर बृजेश ने बताया कि प्रत्येक रविवार को सायं 8:00 बजे फेसबुक लाइव काव्य पाठ भी विगत 1 वर्षों से नियमित कर रहा हूं साथ ही ऑनलाइन मोबाइल क्लास, ऑनलाइन प्रतियोगिता कौन लगाएगा शतक और राष्ट्रीय स्तर पर वेबीनार एवं कवि सम्मेलन का भी संपादन कर रहा हूं, जो महीने में एक या दो बार होता है. डॉक्टर बृजेश अपने सेवाकाल के प्रारंभ से ही विविध तकनीकी का प्रयोग करते हुए शिक्षण कार्य कर रहे हैं कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान रखने वाले अब मोबाइल से ही अपना सारा कार्य करते हैं. कार्यशाला के अंतिम दिन परीक्षण के तौर पर प्रतिभागियों से 20 मिनट की फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखने का कार्य दिया गया था डॉक्टर बृजेश ने "हरियाली आंदोलन" शिर्षक से स्क्रिप्ट प्रस्तुत की थी. जो सभी को पसंद आई. इस सम्मान से जहां एक और जनपद का गौरव बढ़ा है वहीं दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र के परिषदीय तकनीकी शिक्षक भी प्रेरित हुए हैं. डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह को एसआईटी द्वारा यह दोबारा सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही विविध गतिविधियों में राज्य स्तर पर डॉक्टर बृजेश को पांच बार प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है जो गौरव की बात है.
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
-
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
*अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी ख...