महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी एवं कोषाध्यक्ष दयानन्द त्रिपाठी की अगुवाई में नवागत बीईओ हेमन्त कुमार मिश्रा के स्वागत में आयोजित हुआ कार्यक्रम, संघ सहित शिक्षकों ने शुभकामनाओं सहित दिया बधाई
महराजगंज, लक्ष्मीपुर । आज दिनांक 16/08/2021 दिन सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा लक्ष्मीपुर के नवागत बीईओ (खण्ड शिक्षा अधिकारी) हेमन्त कुमार मिश्रा का स्वागत माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर किया गया। साथ ही लक्ष्मीपुर में उनकी नई तैनाती के लिए शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश भी संप्रेषित किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक लक्ष्मीपुर इकाई ने ब्लाक सभागार में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्र का भव्य स्वागत सोमवार को किया गया। सोमवार को विद्यार्थी परिषद बीआरसी सभागार में किया गया।
नवागत खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत हेमंत कुमार मिश्र ने संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों का परिचय प्राप्त करने के बाद उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता लाने में शिक्षक कोई कोर कसर नही छोड़ें। उन्होंने कहा कि हर हालत में शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करना है। जल्द ही स्कूल खुल रहे हैं। इसीलिए सब को शैक्षिक गुणवत्ता के लिये तैयार रहना है। संघ के अध्यक्ष धन प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर खंड शिक्षा अधिकारी से अवगत कराया जाय ताकि तत्काल निदान हो सके।
बता दें कि शासन ने राजकिशोर सिंह को लक्ष्मीपुर ब्लॉक का नया बीईओ बनाया था लेकिन जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में बीएसए महोदय के आदेश से अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत बलिया जनपद से स्थानांतरित बीईओ हेमन्त कुमार मिश्रा जी ने दिनांक 5 अगस्त 2021 को लक्ष्मीपुर शिक्षा क्षेत्र का कार्यभार धारित किया।
इसी के तहत आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर द्वारा नवागत बीईओ के स्वागत सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा बीईओ हेमन्त कुमार मिश्रा जी को माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, महामंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, संजय पटेल, विकास नरायण मिश्र, विजय प्रकाश दुबे, दयानन्द त्रिपाठी, गिरिजेश पांडेय, रामकृपाल वरुण, हरिश्चंद्र यादव, प्रमोद पटेल, विजन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, विंध्याचल चौधरी, हृदेश द्विवेदी, जयहिंद पटेल, शिवम् त्रिपाठी, शिवराज पासवान, महेन्द्र सिंह अमरेश गुप्ता, डॉ देवेन्द्र राव, दधिबल मौर्य, अब्दुल रहमान, धर्मेन्द्र, मृतुन्जय मिश्रा, सकील, केशव सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।