महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी, जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह के अथक प्रयास से 174 शिक्षकों का माह वेतन सितम्बर 2021 के अवरुद्ध होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज से मिल कर सभी शिक्षकों का वेतन कराया बहाल, देखें आदेश भी ।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज
विषय - एम 0 डी 0 एम के डाटा फिडिंग में शिक्षकों के अवरूद्ध वेतन बहाल करने के सम्बन्ध में ।
महोदय ,
सादर अवगत कराते हुये अनुरोध है कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन विद्यालयों में एम ० डी ० एम ० के खाद्यान एंव धनराशि छात्रो के खातो मे शिक्षको के द्वारा प्रेषित कर दिया गया है एंव उसकी फिडिंग भी लगभग पूरी कर ली गयी है कुछ विद्यालयो मे छात्र संख्या वास्तविक छात्र संख्या से अधिक होने के कारण अवशेष रह गया है , जिसे शिक्षकों द्वारा अद्यतन पूर्ण किया जा रहा है। जबकि आपके द्वारा उनका वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है।
अतः उ 0 प्र 0 प्रा 0 शिक्षक संघ जनपद महराजगंज आपसे माँग करता है कि शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन को बहाल करने की कृपा की जाय ।
सादर भवदीय:-
( केशक मणि त्रिपाठी )
जिलाध्यक्ष
( सत्येन्द्र कुमार मियश्रा )
जिला मंत्री
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी,जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ,सदर ब्लॉक के मंत्री अखिलेश पाठक ने आज मध्यान्ह भोजन योजनन्तर्गत खाद्य सुरक्षा प्रतिपूर्ति के तहत खाद्यान्न एवम् परिवर्तन लागत वितरण के प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड न होने से जनपद महराजगंज के 174 शिक्षकों का माह वेतन सितम्बर के अवरुद्ध होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज से मिल कर सभी शिक्षकों का वेतन बहाल कराया । ब्लॉक धानी के 4,बृजमनगंज के 16,घुघली के 9,लक्ष्मीपुर के 44 मिठौरा के 11,सदर के 26,निचलौल के02,नौतनवा के 21,पनियरा के 24,फरेंदा के 15,सिसवा के 2 शिक्षकों का वेतन बहाल हुआ है ।
सभी शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई💐💐💐💐
केशव मणि त्रिपाठी
जिलाध्यक्ष
बैजनाथ सिंह
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सत्येंद्र कुमार मिश्र
जिलामंत्री
मनौवर अली
कोषाध्यक्ष