महराजगंज : विकास क्षेत्र सिसवा में उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक,शिक्षा मित्र ,अनुदेशक ,रसोइया, आंगनबाड़ी आंदोलन की राह पर साथ ही शुरू हुआ जनसंपर्क एवं पोस्टर अभियान
:प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 14 सितंबर को सिसवा बी आर सी पर धरना देगा । प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री एवम् सिसवा ब्लॉक के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक विभाग की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई से त्रस्त हैं। प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की पुरानी पेंशन व अधिकांश विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिए गए। शिक्षामित्रों को शिक्षक के पद से हटाकर शिक्षामित्र बना दिया तथा अनुदेशकों का मानदेय 17 हजार से घटाकर 7000 कर दिया गया। विद्यालय में विशेष शिक्षक एवं रसोइया आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक योग्यता होते हुए भी स्थाई शिक्षक का वेतन नही पा रहे हैं। इन्हीं सब मांगो को लेकर शिक्षक संघ 14 सितंबर को बी आर सी पर अपनी 21 सूत्रीय मांगो के समर्थन में धरना देंगे ।आज 14 सितम्बर के धरने के जागरूकता के लिए शिक्षकों ने कंपोजिट विद्यालय सबया ,प्राथमिक विद्यालय सबया अहिरौली ,प्राथमिक विद्यालय सबयाबुचिया प्राथमिक विद्यालय सबया दक्षिण ,सिसवा खुर्द कंपोजिट विद्यालय सिसवा ,प्राथमिक विद्यालय सिसवा, कंपोजिट विद्यालय कोठीभार, प्राथमिक विद्यालय भुजौली, प्राथमिक विद्यालय मेहदियां ,कंपोजिट विद्यालय वरवा शालिग्राम ,प्राथमिक विद्यालय पिपरिया ,कंपोजिट विद्यालय हरपुर पकड़ी ,प्राथमिक विद्यालय मटियरिया ,कंपोजिट विद्यालय शेषपुर ,प्राथमिक विद्यालय मुंडेरी ,प्राथमिक विद्यालय अहिरौली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौली, प्राथमिक विद्यालय रानीपुर ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिसवा, प्राथमिक विद्यालय मिसकारी टोला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवा, बीआरसी सिसवा, सहित अन्य विद्यालयों पर जागरूकता हेतु पोस्टर लगवाया गया इसमें जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा ब्लॉक मंत्री लाल बिहारी कोषाध्यक्ष संजय कुमार संगठन मंत्री अमित सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह जिला संगठन मंत्री आदि उपस्थित रहे ।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...