महराजगंज : 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ गरजे शिक्षक
निचलौल ब्लाक के बी आर सी प्रांगण में हजारों की संख्या मे जुटे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले परिषदीय विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक,रसोईया, कस्तूरबा विद्यालय के कर्मी,आगनवाडी, कम्प्यूटर आपरेटर कर्मी ने 21 सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया।
क्या है प्रमुख मांग---1- पुरानी पेशन बहाली 2-- छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर,विजली,शुद्ध पेयजल, 3-- प्रत्येक विद्यालय मे प्रधानाध्यापक, लिपिक,सफाई कर्मी, 4-- शिक्षकों को अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण 5-- सविलियन निरस्त 6-बेतन बिसंगति दूर 7- शिक्षा मित्र, अनुदेशक, कस्तूरबा गांधी वालिका विद्यालय के शिक्षकों को स्थायी शिक्षक बनाने की मांग 8-- रसोईया का मानदेय दस हजार की मांग 9-- आगनवाडी कार्यकत्री का मानदेय पन्द्रह हजार और सहायिका का दस हजार मानदेय करने की मांग के साथ 21 सूत्रीय मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं।
मांग पूरी नही हुई तो सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेगा प्राथमिक शिक्षक संघ-- केशव मणि त्रिपाठी
निचलौल ब्लाक के बी आर सी प्रांगण मे 21 सूत्रीय मांगो को लेकर चल रहे विशाल धरना प्रदर्शन मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुचे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि 21 सूत्रीय मांग हमारी जायज है। हम अपने हक की लडाई लड रहे हैं अगर हमारी मांग पूरी नही हुई तो जिला मुख्यालय पर गरजेगें और तब भी मांग पूरी नही हुई तो लखनऊ की धरती पर सरकार की ईट से ईट बजाने का काम संगठन करेगा और आने वाले चुनाव मे सरकार को उखाड कर फेकने का काम हमारा संगठन करेगा।
इस अवसर पर उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक संरक्षक दिनेश सिंह ,ब्लाक अध्यक्ष सीताराम जायसवाल,मंत्री धन्नू चौहान, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गौड़, राजेश कुमार, शंभू रावत, संजय यादव सिद्धार्थ चौरसिया विनय खरवार पवन चौधरी रामरतन मौर्या, शैलेश गुप्ता समेत हजारों शिक्षक,शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोईया,आगनवाडी ,कस्तूरबा गांधी वालिका विद्यालय,अनुचर, आपरेटर मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...