महराजगंज : विकास खण्ड नौतनवा के प्राथमिक विद्यालय चकदह परसहवा में जान जोखिम में डालकर विद्यालय पहुंच रहे बच्चे
नौतनवा विकास खंड क्षेत्र के चकदह टोला परसहवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का संपर्क
जान जोखिम में डालकर विद्यालय पहुंच रहे बच्चे
परसामलिक : नौतनवा विकास खंड क्षेत्र के चकदह टोला परसहवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का संपर्क मार्ग समीप से होकर बहने वाले नाले की बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे विद्यालय आने वाले छात्र- छात्राओं को जान जोखिम में डालकर विद्यालय आने जाने की मजबूरी है। बावजूद इसके बच्चों को हो रही इस समस्या पर विभागीय लोगों की नजर नहीं है।
क्षेत्र के चकदह टोला परसहवा गांव के प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने के लिए नाले के बांध पर बने खड़ंजा मार्ग से होकर जाना पड़ता है। लेकिन बाढ़ के कारण यह संपर्क मार्ग खतरनाक ढंग से जगह -जगह क्षतिग्रस्त होकर नाले में समा गया है। इससे यहां पंजीकृत कुल 105 छात्र- छात्राओं को जान जोखिम में डालकर इसी मार्ग से विद्यालय आने-जाने की मजबूरी है। छात्रा विजय लक्ष्मी, अभिषेक, गुंजन, मोहिनी आदि ने बताया कि क्षतिग्रस्त मार्ग से गुजरते समय हमेशा डर बना रहता है। समस्या को देखते हुए बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतराने लगे हैं। प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार ने बताया कि संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण बच्चों को सहयोगी शिक्षकों के सहारे विद्यालय पहुंचाया जाता है। समस्या के संबंध में ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया जा चुका है।