लखनऊ : कम्प्यूटर सहायक चयन परीक्षा में फर्जी नियुक्ति आदेश जारी करने वाले पर मुकदमा
लखनऊ ब्यूरो।सचिवालय प्रशासन विभाग में कंप्यूटर सहायक के अभ्यर्थियों के चयन में फर्जी नियुक्ति आदेश जारी करने का मामला सामने आया है।जारी आदेश में आठ सितंबर को परीक्षा और साक्षात्कार होने की बात लिखी हुई थी। इस संबंध में अनुसचिव डॉ. उमेश चंद्र वर्मा ने हजरतगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि दी गई तहरीर के मुताबिक 21 सितंबर को कारागार अनुभाग-5 में संबद्ध जेल वार्डन विवेक तिवारी सचिवालय में उपसचिव जय प्रकाश पांडेय के कार्यालय में आए।उन्होंने कहा कि आठ सितंबर का एक पत्र कंप्यूटर सहायक की भर्ती के संबंध में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव समेत कई अधिकारियों को भेजा गया है।
इस पत्र पर उपसचिव जय प्रकाश पांडेय के हस्ताक्षर हैं। इसमें कंप्यूटर सहायक की भर्ती के टंकण परीक्षा के बाद नियुक्ति के संबंध में लिखा हुआ है।अनुसचिव के मुताबिक, पत्र के मुताबिक परीक्षा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में हुई है। लेकिन इस संस्थान में ऐसी कोई परीक्षा कराई ही नहीं गई।वहीं, 8 सितंबर को चयन समिति की न तो बैठक और न ही कोई साक्षात्कार। यह पत्र फर्जी है। इस पत्र के जरिये अधिकारियों और शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।मामले की जांच एसआई आशीष कुमार पटेल को दी गई है। एसआई का कहना है कि यह फर्जी पत्र एक वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।