धूमधाम से मनाई गई भगत सिंह की जयंती
आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौराचौरी शताब्दी समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 27 सितंबर 2021 को कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर शहीदे आजम भगत सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र ने बताया कि सरदार भगत सिंह ने स्वतंत्रता की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया थे. एक महान देशभक्त ने अपने जीवन को देश पर कुर्बान कर दिया. सुखदेव और राजगुरु के साथ इस महान क्रांतिकारी को अंग्रेजों द्वारा 24 वर्ष की उम्र में फांसी पर चढ़ा दिया गया था. जयंती समारोह में प्रदीप गुप्ता ज्ञानेश त्रिपाठी रमेश कुमार, शिव शंकर सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए. समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए अंत में प्रधानाध्यापक जय प्रसाद ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभा समापन की घोषणा की.
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...