सोनभद्र : मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर सोनभद्र के विकासखंड नगवा में कंपोजिट विद्यालय पल्हारी पर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम जन जागरूकता के लिए बच्चों द्वारा मार्च पास्ट जन जागरण रैली निकाली गई जिसको प्रधानाध्यापक श्री जय प्रसाद चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें स्वच्छता से संबंधित विविध नारे लगाकर साक्षर होने का संदेश दिया गया, तत्पश्चात विद्यालय पर साक्षरता का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता और डिजिटल लिटरेसी इन यूथ एंड एडल्ट विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा प्रत्येक ग्रुप से तीन तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया. निबंध प्रतियोगिता में कुमारी रागिनी प्रथम, कुमारी हीरावती द्वितीय एवं प्रताप तृतीय स्थान पर रहे. चित्रकला प्रतियोगिता में मनोज कुमार प्रथम अनीता द्वितीय तथा सुमन तृतीय स्थान पर रही इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रेया प्रथम नवलेश द्वितीय व कलावती तृतीय स्थान प्राप्त की. अंत में सम्मान समारोह का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार प्रभारी प्राथमिक विद्यालय पपड़हवा और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नरेश पाल सिंह संकुल शिक्षक प्राथमिक विद्यालय भावा उपस्थित रहे. इस अवसर पर सर्वश्री प्रदीप गुप्ता रमेश जायसवाल दीपक कुमार मौर्य उर्मिला देवी ने अपने विचार व्यक्त किए.
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
-
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
*अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी ख...