सोनभद्र : राष्ट्रीय स्टोरीमिरर के जिला प्रभारी बने डॉ बृजेश महादेव
क्लब महिंद्रा द्वारा संचालित भारत की सबसे बडी लेखन प्रतियोगिता - ‘स्टोरीमिरर स्कूल्स राइटिंग कॉम्पिटिशन (एसएसडब्ल्यूसी)’ तीसरे संस्करण में जनपद सोनभद्र के जिला प्रभारी डॉक्टर बृजेश महादेव शिक्षक एवं साहित्यकार बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है. बृजेश ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्टोरी मिरर के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों की कल्पना क्षमता का उपयोग करके शब्दों का ऐसा ढाँचा तैयार करना है, जिससे दूसरों को प्रेरणा मिले या उनकी भावनाएं जागृत हो. स्टोरी मिरर का यही मुख्य उद्देश्य है. जिसमें प्रथम वर्ग कक्षा तीसरी से सातवीं तक तथा द्वितीय वर्ग कक्षा आठवी से बारहवीं और तृतीय वर्ग शिक्षक व शिक्षिकाओं का है. स्टोरी मिरर में कहानी, कविता, कोट्स/उद्धरण, ऑडियो स्टोरी और कविता आदि के माध्यम से प्रतिभाग किया जाता है यह अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, उडिया, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम आदि भाषाओं में संचालित हो रही है. प्रतिभागी को लिखने के लिए कोई भी विशेष थीम या विषय नहीं है. हालांकि, क्या लिखना है, यह आप तय नहीं कर पा रहे है तो बताए गए थीम के संदर्भ में लिख सकते है और विशेष पुरस्कार भी जीत सकते है. दिए गए थीम पर लिखें और हर एक श्रेणी के अंतर्गत दिए हुए थीम पर सर्वश्रेष्ठ रचना को क्लब महिंद्रा की तरफ से दो रात/तीन दिन हॉलिडे ट्रिप का इनाम मिलेगा. डॉक्टर बृजेश महादेव ने बताया कि यह अभियान नवोदित रचनाकारों और साहित्य प्रेमियों के लिए है जिसके माध्यम से वे अपनी अलग पहचान बना सकते हैं विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 82 9972 7449 पर संपर्क कर सकते हैं. सोनभद्र का जिला प्रभारी बनाए जाने पर शुभचिंतकों ने डॉक्टर बृजेश महादेव को बधाई और शुभकामनाएं भी प्रेषित किए. बहुत चल रही ब्लॉक स्तर पर बृजेश महादेव द्वारा खंड प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी सबसे बड़ी बात है कि जनपद का कोई भी सदस्य अपना योगदान दे सकता है चाहे वह प्राथमिक स्तर का हो अथवा माध्यमिक स्तर का या स्वतंत्र शिक्षक के रूप में. साहित्य में रुचि रखने वाले डॉक्टर बृजेश महादेव ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास करूंगा.
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
-
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
*अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी ख...