महराजगंज : जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अगुवाई में प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर तय की आगामी आंदोलन की रणनीति
महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई महराजगंज के जिला संयुक्त कार्यसमिति और सभी ब्लाकों के अध्यक्ष ,मंत्री की एक आवश्यक बैठक शिक्षक भवन महराजगंज पर जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें 21 सूत्रीय मांगो के समर्थन में आगामी 5 अक्टूबर को मोटर साइकिल रैली,28 अक्टूबर को जनपद पर एक दिवसीय धरना तथा 30 नवंबर को इको गार्डन लखनऊ में प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाई गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर सभी शिक्षक ,शिक्षा मित्र,अनुदेशक ,रसोइया, आंगनवाड़ी तथा अन्य कर्मचारी संघ द्वारा आगामी 5 अक्टूबर को मोटर साइकिल की रैली जनपद मुख्यालय पर करके सरकार को घेरने का प्रयास किया जाएगा जिसमे सभी शिक्षक कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे ।मोटरसाइकिल रैली 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी ।जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार को हमारे संघर्षों के आगे झुकना पड़ेगा ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने कहा कि हम सभी एक हो कर सरकार से अपनी मांगो के लिए संघर्ष करें तभी सफलता मिलेगी ।शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के खिलाफ अपनी मांगो के समर्थन में शिक्षा मित्र संघ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ खड़ा है ।प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि यह सरकार शिक्षक ,शिक्षा मित्र एवम् कर्मचारी विरोधी है जरूरत है संघर्ष को जारी रखने की ।बैठक में आगामी 5 अक्टूबर को सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री को जिम्मेदारी दी गई कि अपने ब्लाकों से अधिक से अधिक अध्यापकों को शामिल करें । बैठक को शिक्षा मित्र संघ के जिलामंत्री महेश सिंह ,प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक वाचस्पति पाठक ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली राघवेंद्र पांडेय ,हरीश शाही ,अलाउद्दीन खां,अखिलेश पाठक,बृजेश पांडेय,गोबरी प्रसाद,सीताराम जायसवाल,धन्नू चौहान,धनप्रकाश त्रिपाठी,हरिश्चंद्र चौधरी,अरविंद गुप्ता,राजू सिंह,अखिलेश मिश्रा, डा गिरींद्र नाथ मिश्र,देवेंद्र मिश्रा,अनूप कुमार , अतिकुर रहमान,अभय दुबे ,जितेंद्र सिंह ,राकेश सिंह,गोपाल पासवान ,संतोष तिवारी,कृष्ण कुमार मद्धेशिया,साकेत जैन ,दयानंद त्रिपाठी,विनोद कुमार सहित जनपदीय संयुक्त कार्य समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।