मेरठ : आज भारी बारिश की संभावना, कक्षा एक से 12 तक सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित
मेरठ । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को मौसम सुबह से ही सुहावना हो गया। मेरठ, बागपत, सहारनपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ठंडी हवा चली। सभी जिलों में बारिश होने से जहां तापमान में कमी आई, वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में भी गिरावट दर्ज की गई।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 18 अक्तूबर यानी सोमवार को मेरठ एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग की संभावना को देखते हुए मेरठ में कक्षा एक से 12 तक सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। यदि उपरोक्त तिथि में कोई परीक्षा पूर्व से निर्धारित है तो वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान अभी 35 डिग्री के आसपास चल रहा है। वहीं, रात का तापमान फिर से 20 डिग्री के नीचे आ गया है। मौसम में बदलाव से रात में सर्दी का अहसास होने लगा है। शनिवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अधिकतम आर्द्रता 68 व न्यूनतम 30 प्रतिशत दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि 24 से 48 घंटे में वेस्ट यूपी में मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बारिश वेस्ट यूपी समेत उत्तराखंड और उत्तर भारत में भी होगी, जिससे ठंड के बढ़ने के आसार हैं।
मेरठ में हवा की सेहत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। दशहरे के अगले दिन शनिवार को ही पल्लवपुरम में एक्यूआई 310 और केसरगंज में 310 पहुंच गया। शाम पांच बजे शहर का औसत एक्यूआई 280 रिकॉर्ड किया गया।