लक्ष्मीपुर, महराजगंज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को पूरे जनपद के शिक्षक जिला मुख्यालय पर मोटर साइकिल रैली निकालेंगे अपने पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय मोटर साइकिल रैली निकालकर बाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा । उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी एवं कोषाध्यक्ष/जनपदीय प्रचार मंत्री दयानन्द त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार शिक्षकों , शिक्षा मित्रों , अनुदेशकों , रसोइयों के हितों की अनदेखी कर रही है ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी एवं मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी ने बीआरसी सभागार में बैठक कर बताया दिनांक 05 अक्टूबर 2021 को मोटर साइकिल रैली का आयोजन जनपद पर UPPSS के अगुवाई में आयोजित है । जिसमें शिक्षकों से बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया।
आगामी 5 अक्टूबर को जनपद के सभी शिक्षक इस रैली में शामिल हों । जिससें शासन से अपनी मांगों को मनवाया जा सके । पूर्व में जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक ब्लाक में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर अपना ज्ञापन सौंपा था, लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है । उन्होंने लक्ष्मीपुर ब्लाक के सभी शिक्षकों से इस मोटरसाइकिल रैली में शत प्रतिशत शामिल होने का पुनः आह्वान किया है ।