लक्ष्मीपुर / महराजगंज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी एवं मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी ने कहा है कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर 5 अक्टूबर दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जनपद मुख्यालय पर अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कोषाध्यक्ष/जनपदीय प्रचार मंत्री दयानन्द त्रिपाठी ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों, शिक्षामित्रों अनुदेशकों की मांगों की अनदेखी कर रही है । ऐसे में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 5 अक्टूबर को सभी शिक्षक मोटरसायकिल रैली में शामिल हों । जिससे कि हम सभी अपनी मांगों को पूरा करा सकें । ज्ञातव्य है कि अपनी इन्हीं मांगों को लेकर 14 सितंबर को शिक्षक संघ ने ब्लाक मुख्यालयों पर धरना दिया था। इसी क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी एवं मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी ने सभी शिक्षकों से भारी संख्या में इस रैली में शामिल होने का आह्वान किया है ।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के अतिरिक्त पदोन्नति ,वेतन विसंगति ,शिक्षामित्रों ,अनुदेशकों को नियमित कराना, रसोइयों के मानदेय में वृद्धि ,अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, जिले के अंदर स्थानांतरण आदि प्रमुख मुद्दे हैं। जिनकों लेकर प्राशिसं शिक्षक संगठन क्रमवार आंदोलन की रुपरेखा तय कर चुका है ।