सोनभद्र : नवकुम्भ वाणीरत्न से नवाजे गये डॉ बृजेश महादेव
साहित्यिक सेवा सर्वोच्च सेवा का अनुसरण करने वाली संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ मुंबई महाराष्ट्र द्वारा जनपद सोनभद्र के शिक्षक एवं साहित्यकार डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र को संस्था के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह में "नव कुंभ वाणी रत्न" से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही और राष्ट्रीय सचिव धीरेंद्र वर्मा धीर सहित अनगिनत शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी गई. डॉक्टर बृजेश महादेव साहित्य क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहते हैं और विगत 2 वर्षों से लगातार हर रविवार को फेसबुक लाइव काव्य पाठ का प्रसारण जारी है साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर वेबीनार व कवि सम्मेलनों का आयोजन भी समय-समय पर तकनीकी आधार पर संचालित कर रहे हैं जिसे फेसबुक लाइव भी देखा जाता है. आपको साहित्य क्षेत्र के अलावा शैक्षणिक गतिविधियों एवं स्काउटिंग के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्राप्त हो चुका है आपके इस सम्मान से जहाँ एक ओर जनपद का मान बढ़ा है. वहीं दूसरी ओर नवोदित रचनाकारों में उत्साह भी बढ़ा हैं.
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...