डॉक्टर बृजेश महादेव को मिला विश्व स्काउट जंबूरी सम्मान पत्र
(उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के आजीवन सदस्य डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा, बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र में एक नवाचारी शिक्षक हैं. आप स्काउटिंग में एडवांस कोर्स के साथ जनपद के एक सक्रिय स्काउटर हैं तथा समय-समय पर स्काउटिंग की गतिविधियां संपादित करते रहते हैं. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड मुख्यालय से भी आप ऑनलाइन प्रशिक्षण किये हैं, स्काउटिंग के साथ आप एक साहित्यकार भी है. आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधा दर्जन से अधिक प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुके हैं)
विश्व जोटा जोटी टीम द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार दूसरी बार डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र उत्तर प्रदेश भारत को स्काउट आंदोलन के विश्व संगठन द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया है. इससे पहले भी अमेरिका इंटरनेशनल के बॉय स्काउट्स द्वारा आयोजित ग्लोबल स्काउट्स किचन जंबोरी (जीएसकेजे) 2021 में भी सम्मानित किया गया है। डॉ बी के सिंह महादेव को अहमद अलहेन्दावी सेकेट्री जनरल वर्ल्ड स्काउट आंदोलन संगठन और एण्डी चैपमैन चेयरपर्सन वर्ल्ड स्काउट कमेटी द्वारा सहभागिता सम्मान पत्र प्रदान किया गया. कोविड-19 के दौर में आन द एयर जंबूरी आन द इंटरनेट जोटा जोटी कार्यक्रम संपादित किए गए, जिसमें दुनिया के हजारों स्काउटर और गाइडरों ने प्रतिभाग किया
इंटरनेशनल स्काउट्स जंबूरी में भारत के उत्तर प्रदेश से डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा, बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र को अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा शो, वेबिनार, खेल, समारोह में सम्मानित किया गया. इससे पहले डॉ बृजेश महादेव ने विश्व के 8वें स्काउटिंग जंबूरी में भी प्रतिभाग कर सम्मान पत्र प्राप्त किया. और स्काउट आंदोलन का विश्व संगठन APR की ऑनलाइन कार्यशाला में एशिया प्रशांत क्षेत्रीय स्काउट कमेटी द्वारा कम्युनिटी एंड मीडिया के लिए सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. साथ ही मैसेंजर आफ पीस कान्फ्रेंस में भी प्रतिभाग करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. 2020 में डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह को श्रीलंका स्काउट एसोसिएशन से भी प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था. अंतरराष्ट्रीय स्तर के दर्जनों स्काउटिंग प्रमाण पत्र प्राप्त करके डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने संस्था और विभाग का सम्मान भी बढ़ा दिया है. स्काउटिंग से ही प्रेरित होकर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने विगत वर्ष अप्रैल 2020 से ही अपने विद्यालय पर कैंप क्लास का संचालन किया जो आज पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बना चुका है. अब तक हजारों बच्चों को स्काउटिंग का प्रशिक्षण भी प्रदान कर चुके हैं तथा कोरोना काल में जन जागरूकता अभियान के साथ निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किए हैं जिसका प्रसारण दूरदर्शन टेलीविजन पर भी हुआ तथा रेडियो पर आकाशवाणी ओबरा से भी कार्यक्रम प्रसारित हुआ है. इनके कई तरह की ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ही नहीं बल्कि शिक्षक और सामान्य लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं. जिसमें मोबाइल क्लास के एल एस अवार्ड महत्वपूर्ण है साथ ही उन्होंने डॉक्टर महादेव डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से भी विषय सामग्री समय समय पर उपलब्ध कराते रहते हैं. आपका यूट्यूब पर "स्काउटिंग महादेव" नाम से चैनल भी है जिसमें स्काउटिंग से संबंधित गतिविधियां प्रस्तुत हैं. साथ ही "सर्च लुक महादेव, बृजेश महादेव, अपडेट महादेव, स्कूलिंग महादेव" व डाक्टर महादेव के नाम से भी यूट्यूब चैनल संचालित करते हैं. कोरोना काल से पहले समय-समय पर सार्वजनिक स्थलों पर भी बतौर स्काउटर सेवा कार्य करते रहे हैं, चाहे मेला हो या रेलवे स्टेशन पर प्याऊ का कार्य सभी जगह अपनी टीम के साथ सेवा देकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहे हैं. जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश से अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह को उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी. अब तक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने आधा दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके हैं यह हम सब के लिए गर्व की बात है. यह सम्मान आनलाइन साहसिक कार्य एवं दिलचस्प गतिविधियों के लिए प्रदान किया गया है.
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...