महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर ने कार्यसमिति की बैठक कर कहा - सरकार नहीं मानी हमारी जायज मांगे तो शिक्षक करेंगे दो-दो हाथ
लक्ष्मीपुर, महराजगंज । बेसिक शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर 28 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर आयोजित है, जिसको लेकर आज दिनांक 26 अक्टूबर को में बीआरसी सभागार में कार्यसमिति की बैठक की गई और कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन हो, जिले के अंदर स्थानांतरण हो, 17140 का मुद्दा हो, पदोन्नति हो,संविदा कार्मिकों के स्थायी करण और उनके वेतन मान का मुद्दा हो, रसोइयों के नियमितीकरण का मुद्दा हो सारी की सारी मांगे जायज हैं और सरकार को उदारतापूर्वक इन्हें पूरा करना चाहिए, यदि वह ऐसा नहीं करती है तो शिक्षक कटिबद्ध है और दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। ब्लॉक कोषाध्यक्ष एवं जनपदीय प्रचार मंत्री दयानन्द त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों को प्रतिभाग करने का आह्वान किया। कार्यसमिति ने अध्यक्ष एवं मंत्री के अगुवाई में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पर समर्पक किया उसके सभी शिक्षकों ने पूर्ण समर्थन दिया।शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष केशव सिंह ने आह्वानित धरने को अपना पूर्ण समर्थन दिया। 28 अक्टूबर 2021 को होने वाले धरने को रसोइया संघ अध्यक्ष शीला देवी आदि ने भी अपना समर्थन दिया। बैठक में कार्यसमिति के विजय प्रकाश द्विवेदी विकास नरायण मिश्रा, गिरिजेश कुमार पाण्डेय, संजय पटेल, प्रमोद पटेल, देवेंद्र राव, अमरेश गुप्ता, हृदेश द्विवेदी, शिवप्रकाश पाण्डेय, दिनेश यादव, विंध्याचल चौधरी, मिथिलेश सिंह, कोदई प्दिरसाद आदि लोग उपस्थित रहे।