सिद्धार्थनगर : ककरहवा बार्डर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा के लाल जिला स्टेडियम सिद्धार्थ नगर में कर रहें हैं कमाल
जिला स्टेडियम जनपद सिद्धार्थ नगर में राष्ट्रीय पर्वों के पावन अवसर पर सदैव 5 किमी. क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन होता है हमेशा की तरह आज राष्ट्रपति महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर यह दौड़ आयोजित की गयी जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा की छात्राओं को प्रथम छः विजेताओं में स्थान मिला जिसमें सपना कन्नौजिया एवं सरोज यादव ने स्थान बनाया।इन छात्राओं के प्रशिक्षक महेश कुमार की मेहनत और लगन से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागियों को अब स्टेडियम में स्थान लगने का सिलसिला शुरू हो गया है बताते चलें की बूड़ा विद्यालय की छात्राओं ने इससे पहले भी कई बार जनपद स्टेडियम द्वारा आयोजित क्रास कंट्री में स्थान बना चुकी है। बेसिक शिक्षा विभाग में ऐसे छात्रों का हुनर देख आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थ नगर श्री राजेन्द्र सिंह जी ने अपने कार्यालय में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए नकद पारितोषिक धनराशि दिया। इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक श्री उपेन्द्र नाथ उपाध्याय,संघशील बौद्ध,सोनू गुप्ता, हरिमोहन सिंह, जिला समन्वयक धर्मप्रकाश श्रीवास्तव, रीतेश श्रीवास्तव,रवी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
साभार-महेश कुमार जिला स्काउट मास्टर सिद्धार्थ नगर।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...