सोनभद्र : प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह संपन्न
आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरा चौरी शताब्दी समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई. बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती गीता देवी पूर्व एसएमसी अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बिंदु क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे. समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री जय प्रसाद चौरसिया ने किया. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र ने बताया कि वे एक महान देशभक्त कुशल प्रशासक थे. तथा उन्हें भारत रत्न से विभूषित किया गया. जयंती के उपलक्ष में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया तथा तीन विजेताओं कुमारी रागिनी कक्षा 7 प्रथम, कुमारी श्रेया कक्षा सात द्वितीय, देवी सिंह कक्षा 8 तृतीय को सम्मानित किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार अनुज कक्षा 6 दीपक कक्षा 5 शिवमूरत कक्षा 7 ममता कक्षा 3 आदर्श सिंह कक्षा 1 को भी ब्लॉक स्काउट शिक्षक डॉ बीके सिंह एवं प्रधानाध्यापक जय प्रसाद द्वारा सम्मानित किया गया. जयंती समारोह में सर्वश्री दीपक कुमार मौर्य, शिव शंकर सिंह व उर्मिला देवी विशाल पूर्व छात्र रामचंद्र पूर्व-छात्र एवं दुर्गावती ने अपने विचार व्यक्त किए. और विजई बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की.
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...
धन्यवाद🙏💕
जवाब देंहटाएं