बागपत : छात्रों के डाटा फीडिग में शिक्षकों ने किए हाथ खड़े, बहिष्कार किया
बागपत, जेएनएन। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बागपत बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी को और स्कूल शिक्षा महानिदेशक को मांगों का ज्ञापन सौंपा। बागपत ब्लाक के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूते, मोजे की धनराशि छात्रों के अभिभावकों के खाते में आनलाइन ट्रांसफर होनी है। शिक्षकों को जिम्मेदारी दी जा रही है कि अभिभावकों के बैंक खाता को आधार लिक कराना है। साथ ही छात्रों के डाटा फीडिग का भी कार्य शिक्षकों को दिया गया है। इस कार्य में समस्या बहुत है। 20 प्रतिशत शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें एंड्राएड फोन चलाना नहीं आता है। कहा कि यह कार्य लिपिकों का, जिसके लिए शिक्षकों को बाध्य किया जा रहा है। यह उचित नहीं है। यह अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2011 के नियम सात का उल्लंघन है। इस आदेश से शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षकों ने छात्रों के डाटा फीडिग के कार्य का बहिष्कार कर दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री राजकुमार शर्मा, मनोज कुमार, कल्पना त्यागी, मंजू देवी, विनोद कुमार, स्वाति राणा आदि मौजूद रहे।
बीईओ को सौंपा ज्ञापन
खेकड़ा : शुक्रवार को बीआरसी परिसर में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने हंगामा किया। कहा कि अधिकांश शिक्षकों के पास एंड्रायड फोन नहीं है। ऐसे में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाने वाली डाटा फीडिग नहीं कर सकते हैं। बीईओ को ज्ञापन सौंपकर डाटा फीडिग के कार्य से मुक्त कराने की मांग की। संस