प्रयागराज : भर्ती परीक्षा में स्मार्टफोन पर रोक तो कैसे किया व्हाट्सएप
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:एडेड जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र भेजने का मामला पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है। एसटीएफ की मानें तो केएन काटजू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम नारायण द्विवेदी ने व्हाट्सएप पर पेपर भेजा, जबकि परीक्षा केंद्र में स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं थी।सचिव शासन अनामिका सिंह की ओर से 11 अक्तूबर को सभी कमिश्नर और डीएम को भेजे आदेश के बिन्दु संख्या तीन में यह स्पष्ट लिखा है कि परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल फोन/स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं है। केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने साथ ऐसा फोन लेकर जा सकते हैं जो सामान्य कीपैड वाला कैमरा रहित फोन हो और स्मार्टफोन की श्रेणी में न आता हो।ऐसे में सवाल है कि केएन काटजू केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट क्या कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार परीक्षा शुरू होने के बाद तक केंद्र व्यवस्थापक अभ्यर्थियों की उपस्थिति व्हाट्सएप ग्रुप पर अपडेट कर रहे थे। आखिरकार परीक्षा के दौरान कौन और किसकी अनुमति पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा था।