सोनभद्र : धूमधाम से मनाया गया विश्व अहिंसा दिवस
कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर 2 अक्टूबर को राष्ट्र पिता मोहनदास करमचंद गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अहिंसा दिवस के रूप में मनाई गई. सर्वप्रथम बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और आवाहन के साथ स्वच्छता से संबंधित नारे लगा कर गांधी शास्त्री को याद किया गया. मार्च पास्ट के बाद डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लाक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद बच्चों को सेनीटाइज करते हुए एक हाल में बिठाकर समारोह पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया. बतौर मुख्य अतिथि श्री सुदामा प्रसाद ग्राम प्रधान पल्हारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम बहाल समाजसेवी सदस्य पल्हारी उपस्थित रहे. सभी ने स्वच्छता से संबंधित कार्य करके स्वच्छता ही सेवा है का संदेश दिया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. साथ ही विद्यालय में स्काउट और गाइड के कब विंग मैं रवि किशन श्रवण कुबेर महेश दीपक राकेश और मनोज को बुलबुल विंग में रागिनी श्रेया सुमन कलावती हीरावती सुषमा को प्रथम चरण का प्रमाण पत्र भी ग्राम प्रधान और डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने गांधी जी और शास्त्री जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आवाहन किया. कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता शिव शंकर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी रमेश कुमार उर्मिला के साथ पूर्व छात्र विशाल द्वारा समारोह को संबोधित किया गया. इस अवसर पर दोनों महापुरुषों की याद में पौधरोपण भी किया गया अंत में मिष्ठान वितरण और बच्चों को स्वल्पाहार करा कर 3:00 बजे कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई.
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...