महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महाराजगंज ने धरने के लिए बनाई रणनीति
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महाराजगंज के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज शिक्षक भवन पर सभी ब्लाकों के अध्यक्ष ,मंत्री एवम कोषाध्यक्ष की एक आवश्यक बैठक शिक्षक भवन पर आयोजित की गई जिसमे आगामी 28/10/2021 को होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए रणनीति तय की गई ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि कर्मचारी ,शिक्षक ,अधिकारी एवम पेंशनर्स अधिकार मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय पर दिनांक 28/10/2021 को सभी शिक्षकों,शिक्षा मित्रों,अनुदेशकों,कर्मचारियों रसोइयों,आंगनबाड़ी द्वारा एक विशाल धरना एवम प्रदर्शन किया जायेगा जिसमे समस्त शिक्षक अपनी उपस्थिति शत प्रतिशत की संख्या में दर्ज कराएं ।इसके लिए सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री एवम कार्यसमिति की टीम ब्लॉक पर समस्त शिक्षकों से संपर्क करके जिला मुख्यालय पर उपस्थित होने के लिए जागरूक करें।
जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षकों एवम कर्मचारियों के 21सूत्रीय मांगों के समर्थन में होने वाले धरने में सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से शामिल हों तभी सरकार के ऊपर दबाव बनेगा और लंबित मांगों का समाधान होगा ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि 21सूत्रीय मांग अगर सरकार नही मनेगी तो आने वाले 2022 का विधानसभा चुनाव बहुत ही भारी पड़ेगा क्योंकि शिक्षक कर्मचारी सभी पीड़ित हैं और उनकी मांगों ,समस्याओं के ऊपर सरकार ध्यान नही दे रही है ।
जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र पांडे ने कहा कि न्यायपंचायत वार टीम गठित कर दी गई है सभी लोग पूरी ताकत के साथ धरने में उपस्थित होंगे ।जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली ने धरने में सभी शिक्षकों को पहुंचने की अपील किया ।
बैठक में सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री ने कहा कि 28 अक्टूबर के धरने के लिए ब्लॉक कार्यसमिति सक्रिय रूप से एक एक शिक्षक से संपर्क करके सभी को धरने में आने के लिए जागरूक कर रही है ।
बैठक में धनप्रकाश त्रिपाठी ,वीरेंद्र सिंह,अखिलेश पाठक , प्रद्युम्न कुमार सिंह ,आनंदपाल गौतम,राजेश कुमार , अभय कुमार दूबे,गोपाल पासवान सहित सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे ।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...