महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का आगामी 30 नवम्बर को ईको गार्डेन लखनऊ में होने वाले धरने की पूर्व तैयारी हेतु जनपदीय कार्यसमिति एवं ब्लाक अध्यक्ष/मंत्री/कोषाध्यक्ष/वरिष्ठ उपाध्यक्ष संग हुई बैठक।
महराजगंज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महाराजगंज के जिला कार्यसमिति तथा सभी ब्लाकों के अध्यक्ष ,मंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम कोषाध्यक्ष की एक आवश्यक बैठक शिक्षक भवन महाराजगंज पर जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में की गई जिसमे 21 सूत्रीय मांगो के समर्थन में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले इको गार्डन लखनऊ में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा की सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री इको गार्डन लखनऊ में आगामी 30 नवंबर को कम से कम एक बस जरूर ले चलें । जिन ब्लाकों में 500 से अधिक शिक्षक होंगे वहां दो बस ले जाने की व्यवस्था करें । जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा की इस बार प्रत्येक जनपद के लिए प्रदेश संगठन द्वारा दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जो जनपद के सभी ब्लाकों से जाने वाली बसों के साथ शिक्षकों एवम पर्यवेक्षक की फोटोग्राफ प्रदेश नेतृत्व को भेजी जानी है । सभी शिक्षक पुरानी पेंशन सहित 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में ईको गार्डन लखनऊ पहुंच कर सरकार को घेरने का प्रयास करें । वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक विशेषकर नए शिक्षक पुरानी पेंशन की मांग के लिए ज्यादा जागरूक हों क्योंकि आने वाला समय उन्हीं का है इसलिए उन्हे संघर्ष में सक्रिय सहभागिता निभानी होगी।
बैठक में राघवेंद्र पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, धनप्रकाश त्रिपाठी, अखिलेश पाठक, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र मिश्र, सीताराम जायसवाल, प्रद्युम्न कुमार सिंह, आनंदपाल गौतम, राजू सिंह ,अरविंद गुप्ता, अतिकुरहमान, दयानंद त्रिपाठी, सुनील गौतम ,राजेश यादव, धन्नू चौहान, अनूप कुमार ,बृजेश पांडे,दिनेश सिंह, हरिश्चंद्र चौधरी, लाल बिहारी प्रसाद, अभय दूबे, गोपाल पासवान सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।