महराजगंज : नौतनवा में ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ कल आयेगा फाइनल परिणाम
नौतनवा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर व कस्तूरवा विद्यालय के प्रांगण मे दो दिवसीय बेसिक वाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार से शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप मे आए ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण व फीता काटकर किया। बेसिक खेल प्रतियोगिता मे नव एन पी आर सी सी करीब चार दर्जन से अधिक विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न खेलों मे प्रतिभाग किया।
इन विद्यालय के बच्चों ने पहले दिन के खेल मे बनाया दबदवा----
कबड्डी यूपीएस वालक वर्ग मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवतरी, बरवाकला, कौलही, जिगिना, परसासुमाली ,विषखोप, सिरसिया मशर्की, जमुहानी। वालिका वर्ग मे हर्दीडाली, रतनपुर, निपनिया,कस्तूरवा गांधी। प्राथमिक वालक वर्ग मे वरवांभोज, परसासुमाली,निपनिया, विषखोप। वालिका वर्ग परसासुमाली,निपनिया ने पहले दिन के कबड्डी खेल मे मुकावला जीता है। इसके अलावा खो खो,दौड सहित तमाम खेल कराया गया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राकेश मद्देशिया, वीईओ श्रवण कुमार तिवारी, वरिष्ठ पूर्व समन्यवक दिनेश त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय, कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद, ए आर पी अभिषेक पाण्डेय, विनय सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, संदीप वर्मा, संयुक्ता सिंह, शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक रिषिकेश गुप्ता, रेफरी बलवन्त सिंह, राजवीर चौधरी, उमेश, संतोष, अश्वनी भण्डारी, महेंद्र यादव, गिरिजेश, शशांक शेखर, रामसुमेर, पवन शुक्ला, यशोदानन्द भारती, शैलेश भारती, राजेश्वर सिंह सहित सहयोग मे तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...
जो लोग कार्य क्रम में उपस्थित ही नहीं है,उनका नाम है और मैं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ नौतनवा का ब्लाक अध्यक्ष हूं। सहयोग राशि जमा कराने से लेकर आज सुबह 7.30बजे से बिना खाए पीए दिनभर संचालन व सहयोग किया, परन्तु मेरा कहीं पर नाम नहीं है। ऐसे तुच्छ और घटिया किस्म के मानसिकता के लोगों की मैं कड़ी निन्दा करता हूं।
जवाब देंहटाएं