महराजगंज : जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में निचलौल की टीम बनी ओवर आल चैम्पियन
शुभारम्भ से समापन तक लोकगायन,समूह गायन व खेल प्रतिस्पर्धा की कई विधाओं में निचलौल टीम के गिरहिया बन्जारी पट्टी के बच्चों ने बढ़त बनाते हुए ओवर आल चैम्पियन बनी।बच्चों के इस उच्च कोटि के प्रदर्शन पर खुश होकर CDO महराजगंज व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज ने बच्चों को पुरस्कृत व प्रशंसा की।
निचलौल टीम के ओवर आल चैम्पियन बने इस अवसर पर बी ई ओ प्रदीप कुमार शर्मा उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ व जूनियर शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई निचलौल के अध्यक्ष सीताराम जायसवाल, संजय कुमार यादव, मंत्री धन्नू चौहान व अखिलेश कुमार सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गौड़, भूपेंद्र सिंह तथा मीडिया प्रभारी पवन कुमार चौधरी, पवन कुमार पटेल विनय मिश्रा शंभू रावत , विनय खरवार, सिद्धार्थ चौरसिया , संजय शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त किया और शुभकामनाएं प्रेषित की।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...