महराजगंज :नौतनवा के शिक्षकों ने स्व सुरेंद्र प्रताप लोहिया के पत्नी को जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी के हाथों से सुपर्द की ₹142600 की सहायतार्थ राशि
BSN प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम
नौतनवा
उच्च प्राथमिक विद्यालय बरवा कला में कार्यरत स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार लोहिया के परिजनों को आज बेसिक शिक्षा परिवार विकास खंड नौतनवा में कार्यरत शिक्षकों की तरफ से कुल रुपया एक लाख बयालीस हजार छः सौ की सहायता उनके परिजनों को प्रदान की गई ।
बताते चलें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय बरवा कला में कार्यरत शिक्षक सुरेंद्र कुमार लोहिया की ब्रेन हेमरेज हो जाने से असामयिक मृत्यु हो गई। नौतनवां ब्लाक के शिक्षक अपनी पूर्व निर्धारित परंपरा के अनुसार किसी भी शिक्षक की असामयिक मृत्यु में शिक्षक परिवार के साथ खड़े होते हैं उसी के क्रम में शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने अपना योगदान दिया। जिसे आज खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवा आनंद कुमार मिश्र सिर्फ जिला अध्यक्ष वह जिला मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ केशव मणि त्रिपाठी व सत्येंद्र कुमार मिश्र की उपस्थिति में शोक संतप्त परिवार के घर पहुंच कर उनके पिता श्री सीताराम लोहिया व उनकी पत्नी अनुपम लोहिया संकलित सहयोग राशि सौंप दी गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में इस परिवार को विभाग से जुड़ी जो भी सुविधाएं मिलनी है उसके लिए संघ तत्पर है और जल्द से जल्द उसे दिलाने का कार्य करेगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विभाग आपके दुख में पूरी तरह शरीक है। विभाग की जो भी मदद होगी और आपको समय से मुहैया कराई जाएगी। उक्त कार्यक्रम में राकेश वाल्मीकि, विनोद कुमार गौतम ,पवन कुमार शुक्ल, शिवशंकर मद्देशिया, हरप्रीत सिंह, कमलानन शुक्ल, कृष्णपाल चौधरी, कमलेश्वर मिश्र, रामाज्ञा यादव, रवि प्रकाश, मारकंडेय त्रिपाठी,खुर्शेद अहमद, संजय जायसवाल, महेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...