महराजगंज :ब्लाक कार्य समिति उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा की टीम ने नववर्ष के अवसर पर जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री व खंड शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत
BSN प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यसमिति नौतनवा ने खंड शिक्षा अधिकारी श्री आनंद कुमार मिश्र और जिला अध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी व जिला मंत्री का माल्यार्पण कर किया स्वागत। स्वागत के कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष श्री राघवेंद्र नाथ पांडे ने जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी का ब्लॉक मंत्री और जनपद के कोषाध्यक्ष मनौवर अली अंसारी ने जिला महामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र का व ब्लॉक कोषाध्यक्ष चंद्रभान प्रसाद ने सिसवा विकासखंड के मंत्री लाल बिहारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूरी कार्यसमिति के तरफ से तीनों वरिष्ठ जनों को मोमेंटम भी प्रदान किया व नए वर्ष के सुखद व सुखकर होने की कामना की गई। स्वागत कार्यक्रम में विनोद कुमार गौतम अध्यक्ष जूनियर संघ राकेश कुमार वाल्मीकि,पवन कुमार शुक्ल, शिवशंकर मद्देशिया, हरप्रीत सिंह, कमलानन शुक्ल, कृष्णपाल चौधरी, कमलेश्वर मिश्र, रामाज्ञा यादव, रवि प्रकाश, मारकंडेय त्रिपाठी,खुर्शेद अहमद, संजय जायसवाल, महेंद्र यादव यशोदा नन्द रामबेलास चौधरी रघुनाथ यादव इंदु जायसवाल माधुरी श्रीवास्तव नागेन्द्र कुमार अजीत कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...