सोनभद्र : डॉक्टर बृजेश को मिला स्वामी विवेकानंद सम्मान
युवा भारत एवं युवक मंगल दल सोनभद्र द्वारा आयोजित युवा महोत्सव 2022 में डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद नगवा सोनभद्र को स्वामी विवेकानंद सम्मान से सम्मानित किया गया. डॉक्टर बृजेश को स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह रावटसगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट काव्य पाठ हेतु युवक मंगल दल सोनभद्र द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सम्मानित किया गया. यह सम्मान विवेकानंद शुक्ला उपायुक्त जीएसटी राहुल श्रीवास्तव अध्यक्ष युवा महोत्सव एवं वरिष्ठ समाजसेवी विजय शंकर चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार अमित कुमार पांडे जिला प्रभारी सलाहकार समिति युवक मंगल दल सोनभद्र सौरभ कांत पति तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा भारत यूथ आइकन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी मधु गोरखपुरी वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी लव वर्मा क्रिकेट कप्तान भोलानाथ मिश्र अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रभात सिंह साहित्यकार श्याम बिहारी मधुर सहित दर्जनों साहित्यकार बंधुओं ने बधाई दी. विकासखंड नगवा में सेवारत डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह साहित्य के क्षेत्र में गतिशील है और प्रत्येक रविवार को सायं 8:00 बजे फेसबुक लाइव में अपना काव्य पाठ भी करते आ रहे हैं साथ ही विशेष अवसरों पर भी ऑनलाइन काव्य पाठ तथा ऑफलाइन काव्य पाठ करते रहे हैं. इनकी आधा दर्जन काव्य रचनाएं भी प्रकाशित हो चुकी हैं जिसमें बच्चों से संबंधित काव्य रचनाएं भी शामिल हैं. कब के साथ गद्य में भी लेखन कार्य जारी है तथा 1 दर्जन से अधिक पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं.
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...