सोनभद्र :साहित्य रत्न सम्मान से नवाजे गए डॉक्टर बृजेश
( बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र उत्तर प्रदेश में सेवारत डॉक्टर बृजेश महादेव साहित्य के क्षेत्र में एक नवोदित रचनाकार हैं जिनकी अब तक 1 दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित भी हो चुकी हैं आपके द्वारा गद्य और पद्य विधा में उपन्यास कहानियां कविताएं एवं पाठ्य पुस्तकें भी लिखी जा रही हैं. साथ ही ऑनलाइन साहित्यिक गतिविधियों में आप की सक्रियता सराहनीय है)
पूर्वांचल काव्य मंच जौनपुर द्वारा डॉक्टर बृजेश महादेव को साहित्य रत्न सम्मान देकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। डॉक्टर बृजेश को यह सम्मान ऑनलाइन काव्य पाठ में उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए दिया गया है बताते चलें कि डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह साप्ताहिक फेसबुक लाइव भी काव्य पाठ करते आ रहे हैं और उन्हें काव्य पाठ के लिए कई मंचों और संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है पूर्वांचल काव्य मंच जौनपुर के संस्थापक श्री राजबहादुर यादव ने संस्था के लिए यह गौरव का क्षण बताया. इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों में रचना वानिया उषा रानी बबीता रानी गरिमा वार्ष्णेय रामदेव शर्मा राही डॉ अर्चना श्रेया सहित सभी शुभचिंतकों एवं साहित्यिक मित्रों ने बधाई प्रेषित की. डॉक्टर बृजेश भी परिषदीय साहित्यकार मंच के माध्यम से ऑनलाइन काव्य सम्मेलन का समय-समय पर आयोजन करते रहते हैं जिसमें नए रचनाकारों को भी बराबर स्थान मिलता है. डॉ बी के सिंह महादेव ने कहा कि साहित रत्न सम्मान प्रदान करने वाले पूर्वांचल काव्य मंच जौनपुर के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं.
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...