महराजगंज : जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बूथ सत्यापन को लेकर की बैठक,परिषदीय स्कूलों पर किसी एक शिक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विधानसभा सामान्य चुनाव 2022 के चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदेय स्थलों व पोलिंग पार्टियों को ले आने-जाने हेतु रूट-मैनेजमेंट तथा मतदेय स्थलों पर जन सुविधाओं की उपलब्धता के वेरीफिकेशन के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेटों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी व पोस्टल बैलेट से वोटिंग करवाना सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है। प्रेजाइनिंग आफिसर बुक का अध्यन कर लें, जिससे मतदान को सही ढंग से संपादित करा सकें।बूथ पर जाने के बाद मौलिक सुविधाओं के वेरीफिकेशन के साथ गांव के लोगों से भी सम्पर्क कर उनके नाम व मोबाइल नम्बर भी प्राप्त कर लें, जिससे किसी प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके। यह भी सुनिश्चित कर लें कि मतदान व अन्य प्रकार के अफवाह व विवाद पैदा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर ली जाय तथा उन पर निगरानी रखी जाए। चेक लिस्ट के अनुसार सही रिपोर्ट प्रस्तुत करें। किसी जल्दबाजी में रिपोर्ट प्रस्तुत न करें। जो भी कमियाँ है, उन्हें अवश्य दर्शायें, ताकि गहनता से जांच कर उस कमी को दूर कराया जा सके । उन्होंने बी.एस.ए. को निर्देश दिया कि कोविड के कारण विद्यालय बन्द हैं। इसलिए प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करें कि विद्यालय पर कोई न कोई अध्यापक उपस्थित रहे, जिससे बूथ की सही तरीके से जांच हो सके। उन्होंने आज भी बताया कि 80 वर्ष आयु तथा दिव्यांग व अशक्त मतदाता हेतु फार्म 12-डी का वितरण बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। उसकी पावती पत्र की प्राप्ति को अवश्य सुनिश्चित करायें। फरवरी के प्रथम सप्ताह में सभी फार्म 12-डी को प्राप्त कर उनकी जांच के पश्चात उन्हें वोटिंग हेतु चिन्हित किया जाना है। पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान के दिन मतदान भी कराना एक अहम जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, अपर उप जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
साभार/आभार : महराजगंज टाइम्स ब्यूरो