महराजगंज : UPPSS के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र के वार्ता के क्रम में बेसिक शिक्षा सचिव महोदय के आदेश के सापेक्ष शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की विद्यालय में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति रोस्टर के आधार पर सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में बीएसए महोदय ने जारी किया आदेश क्लिक कर देखें।
सचिव , उ ० प्र ० बेसिक शिक्षा परिषद् , प्रयागराज के पत्रांक : बे 0 शि 0 प 0 / 31264-31435 / 2021-22 दिनांक 16.01.2022 तथा शासनादेश संख्या 70 ( 1 ) / 2022 गृह ( गोपन ) अनुभाग -3 लखनऊ दिनांक 10 जनवरी , 2021 तथा शासनादेश दिनांक 13 जनवरी , 2022 द्वारा दिए गये निर्देशानुपालन में कोविड संक्रमण के रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक सनस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय / अन्य बोर्ड के विद्यालयों को दिनांक 23 जनवरी , 2022 तक बन्द किए जाना है तथा छात्र / छात्रायें उपस्थित नहीं होंगे , परन्तु विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 संबंधी कार्य एवं अन्य प्रशासकीय कार्य के लिए समय - समय निर्गत निर्देशों के अनुपालन हेतु शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की विद्यालय में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति रोस्टर के आधार पर सुनिश्चित कराया जाना है तथा इस अवधि में कार्मिक अपने मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक साधनों के माध्यम से अपने कार्यालय / विकास संसाधन केन्द्र / विद्यालय के सम्पर्क में रहेंगे तथा आवश्यकता पड़ने उन्हें बुलाया जा सकता है । शासन / प्रशासन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य किसी भी दशा में प्रभावित न होने पायें विद्यालय / कार्यालय में शासनादेश द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा । ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय प्रबन्ध समिति समुचित निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी । उक्त दिशा - निर्देश उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे जो ऐसी आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाओं में जुड़े हैं , जो कोविड -19 की रोकथाम में प्रत्यक्ष भूमिका निभा रहे हो अथवा विधान सभा निर्वाचन कार्यों में तैनात / सम्बद्ध किए गये हों ।