सोनभद्र : पल्हारी में होली मिलन एवं विदाई समारोह हुआ आयोजित
कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर धूमधाम से होली मिलन तथा कक्षा आठ के बच्चों की विदाई भी समारोह पूर्वक मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्री हरिवंश कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र एवं संरक्षक श्री अमित कुमार दुबे खंड शिक्षा अधिकारी नगवा के संरक्षण में कार्यक्रम संपन्न हुआ. होली मिलन समारोह के दौरान बच्चों ने झूम कर होली गीत और बसंत गीत गाए तथा एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर मंगल कामना की बधाई दी. इस अवसर पर डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा भी बच्चों के साथ होली गीत गाया गया साथ में उपस्थित शिक्षक एवं अभिभावक बंधुओं ने भी होली गीत गाकर बच्चों के होली मिलन समारोह को और यादगार बना दिया. प्रधानाध्यापक जय प्रसाद चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा तथा महादेव जी का प्रयास भी सराहनीय है. जिन्होंने बच्चों के लिए इस तरह का अवसर उपलब्ध कराया.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में कक्षा आठ के बच्चों की विदाई का समारोह भी यादगार रहा जिसमें कक्षा आठ के बच्चों द्वारा विविध प्रकार की गतिविधियां करके दर्शकों को लोटपोट किया गया तथा कक्षा 6 एवं 7 के बच्चों द्वारा विदाई गीत गाकर सब को गमगीन कर दिया गया डॉक्टर बृजेश महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर विदाई एवं आशीर्वाद दिया गया. साथ ही समारोह में उपस्थित सभी गुरुजनों ने कक्षा आठ के बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. विदा होने वाले सभी बच्चों को यादगार उपहार देकर विदा किया गया. डॉक्टर महादेव ने बताया कि 24 मार्च से 29 मार्च तक वार्षिक परीक्षा भी होनी है गुरुजनों का शुभ आशीष हमेशा बच्चों के साथ रहेगा.
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...