महाराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं जिला मंत्री ने परीक्षा में ड्यूटी शिक्षकों के सुविधानुसार लगाने और अन्य समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, क्लिक कर देखें
महाराजगंज: आज दिनांक 23/03/2022 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी एवम जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी महाराजगंज से मिल कर यूपी बोर्ड परीक्षा में त्रुटिपूर्ण एवम अव्यवहारिक ड्यूटी के संबंध में पत्रक देकर उसके निस्तारण की मांग किया ।जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज को फोन करके बोर्ड परीक्षा में लगाई गई ड्यूटी के संबंध में परिषदीय स्कूलों की परीक्षा को ध्यान में रखकर तथा दूर लगी ड्यूटी के संबंध में सुधार करने, विकलांग शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त करने तथा एक विद्यालय में कम से कम दो अध्यापक को विद्यालय की परीक्षा संपन्न कराने तथा प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को परीक्षा ड्यूटी से मुक्त करने को कहा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने तत्काल सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय की अध्यापक संख्या के अनुसार एवम अधिक दूरी वाले सेंटर को नजदीक सेंटर पर करने के लिए निर्देशित किया ।विकास क्षेत्र सदर के एरियर की लंबित फाइल को तत्काल निस्तारित करके भुगतान करने के लिए कहा- जिन शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगी है वो परेशान न हों उनकी सुविधा अनुसार ड्यूटी लगाई जाएगी।