सिद्धार्थनगर : पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा सिद्धार्थनगर में वित्त एवं लेखाधिकारी सिद्धार्थ नगर का वार्षिक परीक्षा के दौरान हुआ निरीक्षण एवं भ्रमण
आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय -बूड़ा विकास क्षेत्र - बर्डपुर जनपद -सिद्धार्थनगर में पहली बार वित्त एवं लेखाधिकारी सिद्धार्थ नगर का वार्षिक परीक्षा के दौरान निरीक्षण भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षा - 6 में 47/47,कक्षा -7 में 63/63 तथा कक्षा -8 में 38/38 उपस्थित छात्र एवं छात्राएं परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से देते हुए मिले। इस दौरान लेखाधिकारी श्री निलोत्तम चौबे जी ने छात्रों से अनेकों प्रश्न किए तथा छात्रों ने बड़े ही सरल ढंग से प्रश्नों का जबाव दिया कुछ छात्रों ने एडवांस योग आसन भी करके दिखाया जिससे प्रसन्न होकर महोदय ने सभी छात्रों को मिष्ठान हेतु ₹1000/- की प्रोत्साहन राशि नकद दिया। इस अवसर पर लेखाकार रवि गुप्ता, अभिभावक पत्रकार अनिल शुक्ला, कैलाश चन्द्र शुक्ल तथा श्रवण शुक्ला,धूपा देवी,पमिन्त्रा देवी एवं सुभावती देवी आदि उपस्थित रही।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...