महराजगंज : ए0आर0पी0 कृष्ण कुमार मौर्य एवं धर्मेश कुमार के निर्देशन में उदितपुर न्यायपंचायत का संकुल स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
*आज दिनाँक 23-04-2022 को ए0आर0पी0 कृष्ण कुमार मौर्य एवं धर्मेश कुमार के निर्देशन में उदितपुर न्यायपंचायत का मासिक समीक्षा बैठक उ0प्रा0वि0 भगवत नगर परसिया (1-8) , फरेंदा पर आयोजित हुआ । जिसमे उदितपुर न्यायपंचायत के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक संकुल उपस्थित हुए । बैठक में सर्वप्रथम स्मार्ट क्लॉस के द्वारा स्कूल रेडिनेस एवं चहक कार्यक्रम का वीडियो दिखाते हुए हाऊस होल्ड सर्वे , नवीन नामांकन एवं रजिस्ट्रेशन , विद्या प्रवेश , स्कूल रेडिनेस , चहक कार्यक्रम आदि बिन्दुओ पर चर्चा की गई ।*
*25 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले नवप्रवेशी बच्चों हेतु 12 सप्ताह के कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए ए0आर0पी0 कृष्ण कुमार मौर्य ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुण भारत कार्यक्रम पूरे देश मे चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम एवं चहक कार्यक्रम संचालित है जिसमे सर्वप्रथम नवप्रवेशी बच्चों को विभाग द्वारा निर्देशित 12 सप्ताह तक निर्धारित बिंदुओ के अनुसार शिक्षण कार्य करना होगा ।*
*ए0आर0पी0 धर्मेश कुमार ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाने हेतु निर्धारित समय मे हाउसहोल्ड सर्वे के द्वारा चिन्हांकन एवं नामांकन करने पर जोर दिया ।*
*इस अवसर पर शिक्षक संकुल अरविन्द कुमार गौड़ , अनिरुद्ध कुमार , नीरज श्रीवास्तव , विजय प्रताप पांडेय , प्रदीप कुमार एवं जितेन्द्र नाथ वर्मा , सतीशचंद्र सिंह , प्रवीण पांडेय , सरोज कुमारी , आभा , निशा यादव , आरती राय आदि शिक्षक मौजूद रहे ।*
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...