महराजगंज : ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय को प्रिंटर भेंट कर भगवत नगर परसिया में निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली
उ0प्रा0वि0 भगवत नगर परसिया , फरेंदा महाराजगंज के छात्रों ने आज दिनाँक 12-04-2022 को सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाल कर अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने हेतु जागरूक किया ।
आज प्रातः 8 बजे स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू गुप्ता एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न स्लोगन लिखे हुए तख्तियां हाथ मे लेकर नारों के साथ गांव में भ्रमण करते हुए घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन कराने की अपील अभिभावकों से किये ।
इसी क्रम में सभी बच्चे रैली में अपने अध्यापकों एवं ग्राम प्रधान के साथ भगवत नगर परसिया में स्थित ईंट भट्ठे पर गये जहाँ पर ईंट भट्ठा मालिक से अप्रवासी कामगारों के बच्चों का विद्यालय में नामांकन करवाने हेतु प्रेरित किया गया । ग्राम प्रधान बबलू गुप्ता ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का दाखिला हर हाल में विद्यालय में होना चाहिये , अतः इस उम्र के सभी बच्चों का चिन्हांकन करते हुए नजदीक के विद्यालयों में एडमिशन जरूर करायें ।
इस मौके पर विद्यालय के विभिन्न अभिलेखीय कार्यों में मदद हेतु ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय को उपहार स्वरूप एक प्रिंटर भेंट किया गया जिसका सभी अध्यापकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
रैली में प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार गौड़ , सहायक अध्यापक निशा , आरती राय , प्रियंबदा , विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चन्द्रभान एवं गांव के सम्मानित अभिभावक गण मौजूद रहे ।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...