बलिया : ब्लाक संसाधन केन्द्र पर एआरपी की नो-इंट्री
बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के एआरपी सुरेन्द्र चौहान के लिए बीआरसी रसड़ा को प्रतिबंधित एरिया घोषित कर दिया है। यानि एआरपी सुरेन्द्र चौहान अब बीआरसी रसड़ा कार्यालय में इंट्री नहीं कर सकेंगे। यदि इंट्री होगी तो खंड शिक्षा अधिकारी की लिखित अनुमति पर। बीएसए ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि बगैर अनुमति बीआरसी रसड़ा कार्यालय में उनके उपस्थिति की शिकायत मिली तो न सिर्फ अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी, बल्कि एआरपी पद पर हुआ चयन भी निरस्त कर दिया जायेगा।
रसड़ा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने डीएम से शिकायत किया था कि शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के एकेडमिक रिर्सोस पर्सन एआरपी सुरेन्द्र चौहान ने ब्लाक संसाधन केन्द्र / कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी पर कई वर्षों से एक कमरा अवैध रूप से कब्जा किया है। यहां बैठकर वह अवैध कार्यों को व्यवहरित करते है । उक्त कमरे में वीआईपी कुर्सी, पंखा एवं इंटरनेट
आदि की व्यवस्था दी गई है। प्रतिवर्ष कमरे की रंगाई-पुताई भी की जाती है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि श्री चौहान का कार्य शिक्षा क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर शिक्षकों को सपोर्टिव सुपरविजन प्रदान करना है, लेकिन वह सुबह आठ बजे से रात तक विभिन्न संदिग्ध कार्यों में लिप्त रहते है। शिकायत के अनुसार एआरपी पद पर चयनित सुरेन्द्र चौहान आज तक अपने मूल विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय नवापुरा, शिक्षा क्षेत्र रसड़ा पर कोई सुधार नहीं कर सके। विद्यालय छात्र विहीन है। इनके द्वारा बीआरसी पर कब्जा किये गये कमरे का उपयोग अध्यापकों से अवैध वसूली, उत्पीड़न एवं मद्यपान के लिए किया जाता है। पूर्व में भी उक्त कृत्यों की वजह से इनका स्थानांतरण शिक्षा क्षेत्र नगरा में किया जा चुका है, लेकिन वह अपने प्रभाव के बल पर बीआरसी रसड़ा पर जमे हुए है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने एआरपी सुरेन्द्र चौहान की बीआरसी रसड़ा पर नो-इंट्री कर दी