महराजगंज : कंपोजिट विद्यालय सिसवा अमहवा क्षेत्र सदर की प्रधानाध्यापिका के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का मामला गहराया उ0प्र0प्रा0शि0 ने जिलाधिकारी को पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
आज दिनांक 02/07/2022 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महाराजगंज के जिलाध्यक्ष श्री केशवमणि त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह,जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र,कोषाध्यक्ष मनौवर अली के नेतृत्व में सभी ब्लाकों के अध्यक्ष, मंत्री ने विगत दिनों कंपोजिट विद्यालय सिसवा अमहवा क्षेत्र सदर की प्रधानाध्यापिका के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ,सफाई कर्मी एवम ए डी ओ पंचायत द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर जिलाधिकारी महाराजगंज को पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया ।जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षकों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा ।विद्यालय व्यवस्था के सुचारू ढंग से संचालन हेतु शिक्षकों की सुरक्षा आवश्यक है ।इस अवसर पर जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, राघवेंद्र पांडेय,मनौवर अली,अलाउद्दीन खां,अरविंद सिंह,अखिलेश पाठक , पी के सिंह, सीताराम जयसवाल,धन्नू चौहान,लालबिहार, आनंद पाल गौतम,दिनेश सिंह ,राजेश यादव,अनूप कुमार ,राजू सिंह,देवेंद्र मिश्र,संजय पटेल, विनोद कुमार आदि सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे ।