महराजगंज :उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महाराजगंज के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्यायों के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शीघ्र सभी समस्यायों के निस्तारण के लिए दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महाराजगंज के जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्यायों के संबंध में पत्र दे कर समस्यायों के समाधान की मांग किया ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र सभी समस्यायों के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया ।
पत्र में नवनियुक्त शिक्षको के साथ सभी प्रकार के एरियर भुगतान करने, एस एम सी खाते को बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में खोलने में aa रही दिक्कत ,चयन वेतनमान पत्रावली को पटल सहायक द्वारा जानबूझ कर लंबित करने ,दिव्यांग भत्ता एवम नगरीय भत्ता की पत्रावली को निस्तारित करने ,रसोइया मानदेय एवम मिड डे मील कन्वर्जन कास्ट अविलंब भेजने ,खाद्यान्न प्रतिपूर्ति भत्ता सभी विद्यालयों में सम्पूर्ण भेजने, 1 अप्रैल 2014 के बाद जीवन बीमा की कटौती के अनुसार बीमा कवर का लाभ देने अथवा कटौती बंद करने ,शासनादेश के अनुपालन में मान्यता प्राप्त संगठन के साथ प्रत्येक माह में बैठक करने तथा 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त शिक्षकों का जीपीएफ सहित समस्त देयकों का भुगतान करने की मांग किया गया है ।प्रतिनिधि मण्डल में जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह,लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, सदर ब्लॉक के मंत्री अखिलेश पाठक ,गोपाल पटेल ,देवेंद्र यादव उपस्थित रहे ।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...