सोनभद्र :भाई बहन का त्यौहार है रक्षाबंधन- डॉ. बृजेश महादेव
रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं बल्कि एहसास है जो भाई बहनों के रिश्तें को कभी कमज़ोर नहीं होने देता। चाहें भाई बहन एक दूसरे से कितने भी दूर हो लेकिन कभी उनके दिलों में दूरियाँ नहीं आने देता।
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र की छात्राओं द्वारा छात्रों को राखी बांध कर धूमधाम से राखी का त्यौहार मनाया गया. सर्वप्रथम बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा कराया फिर चंदन लगाकर कलाई में रक्षा सूत्र बाधा और भाई बहन के प्रेम को मजबूत करने का आश्वासन मागा. भाइयों ने बदले में बहनों का मुंह मीठा कराते हुए रक्षा का संकल्प लिया. इस अवसर पर डॉ बृजेश कुमार सिंह ब्लाक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र द्वारा बच्चों को टाफिया वितरित की गई और जय प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया साथ ही प्रदीप पवन रमेश उर्मिला द्वारा बच्चों को आशीर्वादन दिया गया. यह त्योहार संदेश देता है कि फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है, सारी उमर हमने संग रहना है!
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...