लखनऊ : प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों का दर्द, शिक्षकों को 18 साल से नहीं मिला प्रोन्नत वेतनमान का लाभ
लखनऊ। प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के 700 से अधिक शिक्षकों को 18 साल से प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं मिला है। करीब 200 शिक्षक जिस पद पर भर्ती हुए उसी पद से सेवानिवृत्त भी हो गए। विभाग के उच्च अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से शिक्षकों में आक्रोश है। अब उप. प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्या पर आन्दोलन करेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री वीरेन्द्र सिंह का कहना है।
परेशानी
• प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों का दर्द
• उप. प्राथमिक शिक्षक संघ समस्या को लेकर करेगा आन्दोलन
शिक्षक तैनात हैं। नियुक्ति से 10 साल की सेवा पूरी करने पर चयन वेतनमान और इसके बाद 12 साल की सेवा पूरी करने पर प्रोन्नत वेतनमान दिये जाने की व्यवस्था है, लेकिन वर्ष 2004 के बाद से लखनऊ के करीब 700 कि लखनऊ के प्राइमरी और शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का जूनियर स्कूलों में करीब 4800 लाभ नहीं मिला है।