लखनऊ : विधान परिषद सदस्य सुरेश कुमार त्रिपाठी जी ने शिक्षकों की व्यवहारिक कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 25 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने की मांग की।
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)
उत्तर प्रदेश
महोदया,
दिनांक 24 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार है दीपावली हिन्दू धर्म का प्रमुख स्योहार है तथा यह त्योहारों का एक समूह है जो पांच दिन तक चलता है इस त्योहार में सभी अपने परिजनों के पास पहुंचना चाहते हैं प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में चयन बोर्ड से चयनित शिक्षक अपने मूल आवासों से सूदूर अंचलों में कार्यरत हैं उनके समक्ष इस वर्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है 24 को दीपावली अवकाश के बाद 26 अक्टूबर को विद्यालय खुले हैं। पुनः 26 एवं 27 को अवकाश है ऐसी परिस्थिति में सूदूर कार्यरत शिक्षक किन परिस्थितियों में विद्यालय पहुंचेंगे। 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण भी लग रहा है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दीपावली के अगले दिन परुवा अर्थात घर से न निकलने की भी मान्यता है।
अतः आपसे अनुरोध है कि शिक्षकों की व्यवहारिक कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 25 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने का कष्ट करें।