सीतापुर : विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति हो शत-प्रतिशत, अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कठोर कारवाई
सीतापुर । परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक शुक्रवार को बाड़ी गांव में की गई, जिसमें निपुण भारत मिशन के क्रियाकलापों की चर्चा की गई। बैठक में प्रधानाध्यापकों से खंड शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार गौतम ने ऑपरेशन कायाकल्प, आधार सत्यापन, यू-डायस प्लस डीसीएफ फीडिंग, निपुण भारत मिशन स्कूल रेडीनेस गतिविधियों का संचालन, प्रेरणा का सदुपयोग और लाभार्थी का फोटो अपलोड करने की स्थिति की जानकारी ली।
बीईओ उमेश कुमार गौतम ने कहा कि विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर कोई अध्यापक अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कारवाई की जाएगी। इस मौके पर उमेश कुमार सिंह, मनोज यादव, प्रभात शुक्ला, पवन त्रिपाठी, उदय प्रताप सिंह, समीर श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र यादव आदि मौजूद रहे।