महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉकों के निर्वाचन तिथियां हुई घोषित, ब्लाक क्षेत्रों के शिक्षकों में हलचल बढ़ी, क्लिक कर पूरी खबर देखें।
महराजगंज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महाराजगंज के सभी 12 ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री एवम पूरी कार्यसमिति के निर्वाचन की तिथि मांडलिक मंत्री श्रीधर मिश्र के सहमति के उपरांत जिला कमेटी महाराजगंज द्वारा घोषित कर दिया गया है । जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि 02 नवंबर2022 से 16 नवंबर 2022के बीच सभी ब्लाकों का निर्वाचन होगा । सबसे पहले 2 नवंबर को सिसवा ब्लॉक का निर्वाचन होगा जिसमे जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी निर्वाचन अधिकारी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह पर्यवेक्षक होंगे ,3 नवंबर को सदर ब्लॉक का निर्वाचन होगा जिसमे सत्येंद्र कुमार मिश्र निर्वाचन अधिकारी तथा हरीश शाही पर्यवेक्षक होंगे ।इसी प्रकार 4नवंबर को घुघली ब्लॉक का निर्वाचन तय हुआ है जिसमे सत्येंद्र कुमार मिश्र निर्वाचन अधिकारी तथा अखिलेश कुमार पाठक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं ,5 नवंबर को फरेंदा का निर्वाचन होगा जिसमे सत्येंद्र कुमार मिश्र निर्वाचन अधिकारी तथा धनप्रकाश त्रिपाठी पर्यवेक्षक होंगे ।7 नवंबर को नौतनवा का निर्वाचन होना है जिसमे सत्येंद्र कुमार मिश्र निर्वाचन अधिकारी तथा धन्नू चौहान पर्यवेक्षक होंगे ।9 नवंबर को निचलौल का निर्वाचन होगा जिसमे निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र तथा पर्यवेक्षक मनौवर अली होंगे।10 नवंबर को परतावल ब्लॉक का निर्वाचन होगा जिसमे निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र तथा पर्यवेक्षक प्रद्युम्न कुमार सिंह होंगे ।11 नवंबर को लक्ष्मीपुर का निर्वाचन होगा जिसमे निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र तथा पर्यवेक्षक अनूप कुमार ,12 नवंबर को धानी ब्लॉक के निर्वाचन में सत्येंद्र कुमार मिश्र निर्वाचन अधिकारी तथा हरीश शाही पर्यवेक्षक,14 नवंबर को पनियरा ब्लॉक के निर्वाचन में सत्येंद्र कुमार मिश्र निर्वाचन अधिकारी तथा बैजनाथ सिंह पर्यवेक्षक,15 नवंबर को बृजमंगज के निर्वाचन में सत्येंद्र कुमार मिश्र निर्वाचन अधिकारी तथा राघवेंद्र पांडेय पर्यवेक्षक तथा 16 नवंबर को मिठौरा ब्लॉक के निर्वाचन में सत्येंद्र कुमार मिश्र निर्वाचन अधिकारी तथा बैजनाथ सिंह पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सभी शिक्षक जिन्होंने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता ली है वे निर्वाचन प्रक्रिया में संगठन के संविधान के अनुसार प्रतिभाग करेंगे ।निर्वाचन तिथियों में शिक्षकों को निर्वाचन में प्रतिभाग करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज द्वारा अनुमति मिल चुकी है ।सभी शिक्षक अपने ब्लाकों के निर्वाचन के तिथि में निर्वाचन स्थल पर अवश्य पहुंचे और अपने पसंद के शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव करें ।