महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय पर तैनात छह में से तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिस पर उनका वेतन रोकने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर शिक्षक उपेंद्र मिश्रा उपस्थित मिले, जबकि मुन्ना कुमार शर्मा व सुलक्षणा अवकाश पर थे। प्रधानाध्यापक पवन कुमार पटेल व शिक्षक बालकृष्ण तिवारी अनुपस्थित रहे, जबकि शिक्षक चंद्रभान तिवारी पूरे महीने से अनुपस्थित मिले। जिस पर अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए बीएसए को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। विद्यालय में नामांकित 231 विद्यार्थियों में सिर्फ पांच बच्चों की उपस्थिति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई तथा उपस्थिति को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शैक्षिक कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, उप जिलाधिकारी सदर आदि मौजूद रहे।