लंबी व ऊंची कूद ने तोड़ा अग्निवीर बनने का ख्वाब
हिन्दुस्तान टीम,कानपुर:रोज सुबह और शाम गांव में अभ्यास के दौरान जिस लंबी और ऊंची कूद के दम पर साथियों को मात देते आए, शुक्रवार को उसी लंबी और ऊंची कूद ने इन युवाओं का अग्निवीर बनने का सपना तोड़ दिया। शारीरिक लंबाई और 1600 मीटर की कसौटी पर खरे उतरे युवा इस बाधा को पार नहीं कर सके। जहां कई तो मामूली अंतर से चूके वहीं कई तो अपना बेस्ट भी न दे सके। फिलहाल सैन्यकर्मियों ने इन सभी को वापस कर दिया है।
34 फीसदी ने छोड़ दी भर्ती
गोंडा, बाराबंकी, कन्नौज की भर्ती पूरी होने के बाद शुक्रवार को औरैया के युवाओं को मौका दिया गया। औरैया की बिधूना और अजीतमल तहसील के 5465 युवाओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 34 फीसदी ने भर्ती छोड़कर अग्निवीर बनने का मौका गंवा दिया। वहीं, 3592 यानी 66 फीसदी युवा ही इसके लिए अग्निपरीक्षा से गुजरे।
एक सेमी.लंबाई कम होने से हुए बाहर
गुरुवार रात 12 बजे सभी युवाओं को अरमरेना मैदान में प्रवेश दिया गया। सबसे पहले सभी को जूते उतारवाकर लाइन में लगाया गया। जहां शारीरिक लंबाई नापने के लिए सभी को निश्चित ऊंचाई पर लगी लोहे की रॉड वाले स्टैंड के नीचे से गुजारा गया। कई युवाओं के सिर तो मात्र एक सेमी.की कमी के कारण इस रॉड को नहीं छू पाए। ऐसे में उन्हें अपात्र मानते हुए वापस भेज दिया गया। वहीं, सफल युवाओं को अगले चरण के लिए शैक्षिक दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर एक कोड जारी किया गया